शनिवार, 18 जुलाई 2020

तीन महीने में 14 कंपनियों ने जियो प्लेटफॉर्म में किया 1.51 लाख करोड़ रुपये का निवेश

दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में छठवे पायदान पर पहुंचे उद्योगपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) में विदेशी कंपनियों का निवेश बढ़ता जा रहा है।

तीन महीने में 14 कंपनियों ने जियो प्लेटफॉर्म में किया 1.51 लाख करोड़ रुपये का निवेश, 14 companies invested Rs 1.51 lakh crore in Jio platform in three months, google ne jio me kiya nivesh, google jio deal, jio Google deal, reliance agm, reliance agm 2020, jio news, jio latest news, jio latest news in hindi, jio Facebook deal, डिफेंस, जिओ फेसबुक डील, जिओ फेसबुक डील न्यूज, जिओ फेसबुक डील समाचार, जिओ गूगल डील, जिओ गूगल डील न्यूज, जिओ गूगल डील समाचार, जिओ फेसबुक डील 2020, जिओ गूगल डील 2020,


बुधवार को कंपनी ने घोषणा की है कि दुनिया की दिग्गज कंपनी गूगल उनके जियो प्लेटफॉर्म में 7.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 33,737 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। ऐसा पहली बार है जब फेसबुक और गूगल, दोनों ने एक ही कंपनी में निवेश किया है।

तीन महीने में 14 कंपनियों ने की 1.51 लाख करोड़ के निवेश की घोषणा

24 मार्च को जब लॉकडाउन की घोषणा की गई थी तो जियो प्लेटफॉर्म ने घाटे से बचने के लिए अपनी हिस्सेदारी बेचने का निर्णय किया था।

इस पर 22 अप्रैल को फेसबुक ने सबसे पहले कंपनी में निवेश की घोषणा की थी। उसके बाद से विदेशी कंपनियां लगातार निवेश करती जा रही हैं।

पिछले तीन महीने में दुनिया की 14 दिग्गज कंपनियां जियो प्लेटफॉर्म में 1,51,325.45 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा करते हुए 32.82 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद चुकी हैं।

सबसे पहले फेसबुक ने की थी 43,573.62 करोड़ के निवेश की घोषणा

NDTV के अनुसार जियो प्लेटफॉर्म में सबसे पहले 22 अप्रैल को सोशल मीडिया दिग्गज कंपनी फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म कंपनी की 9.9 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 43,573.62 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी।

उसके बाद 3 मई को अमेरिका की मल्टीनेशनल प्राइवेट इक्विटी फर्म सिल्वर लेक ने जियो प्लेटफॉर्म में 5,655.75 करोड़ रुपये की निवेश की घोषणा करते हुए कंपनी की 1.15 प्रतिशत हिस्सेदारी अपने नाम की थी।

मई के महीने में अन्य विदेशी कंपनियों ने भी दिखाई निवेश में रुचि

सिल्वर लेक के बाद में 8 मई को अमेरिका की इक्विटी फर्म विस्टा इक्विटी पार्टनर्स ने 11,367 करोड़ रुपये का निवेश करते हुए 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने की घोषणा की थी।

उसके बाद 17 मई को अमेरिका की ही जनरल अटलांटिक ने RIL की डिजिटल इकाई में 6,598.38 करोड़ के निवेश की घोषणा करते हुए 1.34 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी।

इसी तरह 22 मई को इक्विटी दिग्गज KKR ने 11,367 करोड़ में 2.32 हिस्सेदारी खरीदी थी।

आखिर में गूगल ने खरीदी जियो प्लेटफॉर्म की हिस्सेदारी
जियो प्लेटफॉर्म में 18 जून को पब्लिक इंवेस्टमेंट फंड ने 11,367 करोड़ के निवेश के साथ 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी अपने नाम कर ली थी।

इसके बाद 3 जुलाई को इंटल कैपिटल 1,894.50 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 0.39 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी।

इसी तरह 12 जुलाई को अमेरिकी कंपनी क्वालकॉम वेंचर्स ने 730 करोड़ का निवेश करते हुए 0.15 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली।

इसके बाद 15 जुलाई को गूगल ने 33,737 करोड़ के निवेश से 7.73 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली।

ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएगी जियो और गूगल

इन सभी निवेश के बाद आज अंबानी ने कहा कि गूगल और जियो ने एंट्री लेवल के 4G और 5G स्मार्टफोन्स के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने के लिए हाथ मिलाया है। दोनों कंपनियां भारत को 2G मुक्त करने के लिए काम कर रही हैं।

पूरी तरह भारत में बना होगा 5G नेटवर्क- अंबानी
43वीं आमसभा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अंबानी ने बताया कि जियो ने 5G सॉल्यूशन विकसित कर लिया है जो भारत में विश्व स्तरीय 5G सेवाएं देगा।

अंबानी ने कहा कि जियो 5G आत्मनिर्भर भारत के लिए एक उदाहरण पेश करेगी। इसकी सभी सेवाएं पूरी तरह देश में बनी होगी।

उन्होंने कहा कि यह भारत में बनी सेवाओं के दुनिया में छा जाने का समय है। गौरतलब है देश में 4G के पीछे भी जियो का अहम योगदान है।

बुधवार, 15 जुलाई 2020

OnePlus 8 Pro X-ray feature अपडेट के बाद कैमरा डिसेबल, देख सकता था कपड़े के आर पार

OnePlus 8 Pro features : OnePlus 8 Pro X-ray feature: स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस की ओर से फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 8 Pro बीते दिनों लॉन्च किया गया है और इसके एक कैमरा फीचर को बैन कर दिया गया है। वनप्लस के कैमरा में लगा फोटोक्रोम सेंसर पतले प्लास्टिक और कुछ कपड़ों के आरपार देख सकता था। कैमरा के इस 'X-ray Vision' के चलते कई यूजर्स ने प्रिवेसी को लेकर सवाल खड़े किए थे और अब इस फीचर को पूरी तरह बैन कर दिया गया है।

OnePlus 8 Pro camera features, OnePlus 8 Pro X-ray feature disable, OnePlus 8 Pro X-ray feature, OnePlus 8 Pro X-ray feature अपडेट के बाद कैमरा डिसेबल, देख सकता था कपड़े के आर पार, X-ray Vision, X-ray Vision, OnePlus 8 Pro X-ray Vision, OnePlus 8 Pro X-ray Vision feature, वनप्लस 8 प्रो एक्स-रे विजन, वनप्लस 8 प्रो के फीचर्स, वनप्लस 8 प्रो एक्स-रे सुविधा, वनप्लस 8 प्रो एक्स-रे फीचर, वनप्लस 8 प्रो एक्स-रे फीचर्स, कपड़े के आर पार देखने वाला कैमरा, कपड़े के आर पार देखने वाला मोबाइल, कपड़े के आर पार देखने वाला स्मार्टफोन, kapde ke aar par dekhne wala camera, kapde ke aar par dekhne Wala mobile, kapde ke aar par dekhne wala smartphone, OnePlus 8 Pro, OnePlus 8 pro news, OnePlus 8 Pro latest news, OnePlus 8 pro news in hindi, OnePlus 8 pro latest news hindi, OnePlus 8 pro x-ray feature disable, disable x-ray feature in OnePlus 8 Pro,



OnePlus 8 Pro features देख सकते हैं प्लास्टिक ऑब्जेक्ट्स के आर-पार


वनप्लस 8 प्रो में दिए गए इस फीचर की मदद से बिना IR Shield वाले प्लास्टिक प्रॉडक्ट्स जैसे सेट-टॉप बॉक्स और रिमोट कंट्रोल के आर-पार देखा जा सकता है। यह कमाल का X-Ray इफेक्ट देता है। हालांकि, यह दूसरे सॉलिड मटीरियल्स पर अच्छी तरह से काम नहीं करता।


OnePlus 8 Pro features देख सकते हैं कपड़े के आर पार


 ये सेंसर कई कंडीशन्स में प्लास्टिक या कपड़े के आर-पार भी देख सकता है। अब जाहिर है अगर किसी फोन के कैमरे से कपड़ों के आर-पार देखना संभव हो रहा है तो ये प्राइवेसी को लेकर गंभीर है। OnePlus ने इसे फीचर नहीं, बल्कि एक बग माना है।

कंपनी की ओर से एक सॉफ्टवेयर अपडेट नए डिवाइस के लिए रोलआउट किया गया है और इस अपडेट के बाद फोन का कैमरा चीजों और कपड़ों के आरपार नहीं देख सकेगा। इस अपडेट से पहले ढेर सारे यूजर्स ने फोन के एक्स-रे कैमरा फीचर का इस्तेमाल करते हुए फोटो क्लिक किए थे और सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं। 


OnePlus 8 Pro features टी-शर्ट के आरपार देखा जा सकता है



सोशल मीडिया पर शेयर की जा रहीं तस्वीरों से पता चला था कि वनप्लस का इंफ्रारेड लेंस कई गैजेट्स के केस के आरपार देख सकता है और फोटोज में वायरिंग और बैटरी नजर आती हैं। एक और तस्वीर ने यूजर्स को चौंकाया था, जिसमें टीशर्ट के अंदर लिखा एक टेक्स्ट कैमरा की मदद से पढ़ा जा सकता था। सबसे पहले वनप्लस के इस कैमरा फीचर का पता मई में यूएस के टेक कॉमेंटेटर बेन जेस्किन ने लगाया था और ट्विटर पर फोटो शेयर किए थे।


OnePlus 8 Pro features गैजेट्स के अंदर का नजारा

वनप्लस का फोटोक्रोम कैमरा के मदद से Apple TV सेट-टॉप बॉक्स के प्लास्टिक केस के आरपार देखा जा सकता था। बाकी यूजर्स की ओर से पोस्ट किए गए फोटो और विडियो भी ऐसे ही रिजल्ट्स सामने लाए। साथ की पता चला कि पतली ब्लैक टीशर्ट के आरपार भी इस कैमरा फीचर की मदद से देखा जा सकता है। हालांकि, यह फीचर कुछ खास तरह के मटीरियल के ही आरपार देख पा रहा था।


OnePlus 8 Pro X-ray feature अपडेट के बाद कैमरा डिसेबल



OnePlus 8 Pro के रियर पैनल पर चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं, जिनमें फोटोक्रोम लेंस भी शामिल है। यूजर्स की ओर से ऐसी फोटोज सामने आने के बाद कंपनी ने फोटोक्रोम कैमरा को कुछ वक्त के लिए ब्लॉक कर दिया था। कैमरा पर काफी वक्त तक काम करने के बाद कंपनी नए अपडेट के साथ इस फीचर को हमेशा के लिए डिसेबल कर रही है। एक ऑफिशल ब्लॉग में यूजर्स को इसकी जानकारी दी गई।

OnePlus 8 Pro camera features, OnePlus 8 Pro X-ray feature disable

दरअसल, OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन में खास तरह का इन्फ्रारेड फोटोक्रोम लेंस दिया गया है जो कि प्लास्टिक और कपड़ों के आर-पार देखने में सक्षम था। यह बात तब सामने आयी, जब इंटरनेट पर कुछ वीडियो शेयर किये गए, जिनमें देखा जा सकता था कि वनप्लस 8 प्रो का कैमरा X-Ray की तरह आर-पार देख सकता है। हालांकि इस छिपे हुए फीचर के बारे में पता चलते ही कंपनी ने इस सेंसर को डिसेबल कर दिया है।

शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

टॉम मूडी ने चुना दुनिया की बेस्ट टी20 टीम, ये भारतीय दिग्गज है कप्तान

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी टॉम मूडी ने दुनिया की बेस्ट टी20 टीम का चयन किया है, टॉम मूडी द्वारा चयन किए गए टीम में सबसे ज्यादा भारतीय खिलाड़ी हैं। 12th मैन को मिला लिया जाए तो इस टीम में कुल 4 भारतीय खिलाड़ी हैं। इतना ही नहीं, टॉम मूडी ने अपनी वर्ल्ड टी20 इलेवन का कप्तान भी भारतीय खिलाड़ी को ही चुना है। टॉम मूडी मानना हैं कि उनके द्वारा चयन किए गए टीम दुनिया  के किसी भी देश की टीम से नहीं हार सकती है, क्योंकि इसमें एक से एक दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।

टॉम मूडी ने चुना दुनिया की बेस्ट टी20 टीम, ये भारतीय दिग्गज है कप्तान, Tom Moody selected the best T20 team in the world, this Indian veteran is the captain, Tom moody t20 team, Tom moody best t20 team, Tom moody select t20 team, Tom moody select best t20 team, Tom moody select best t20 team of the world, Tom moody select t20 team of the world, Tom moody t20 team caption, Tom moody dwara chune gye best t20 team ka caption kaun hai, Rohit Sharma, Rohit Sharma news, Rohit Sharma caption, Rohit Sharma caption tom moody t20 team, tom moody, Tom moody news, Tom moody t20 team select,


टॉम मूडी ने वर्ल्ड टी20 इलेवन की शुरुआत लेफ्टी-राइटी कॉम्बिनेशन को देखते हुए डेविड वार्नर और रोहित शर्मा के साथ की है, जो कि ओपनर हैं। रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के दमदार खिलाड़ी हैं, जो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा कप्तान के तौर पर उन्होंने टी20 में आइपीएल टीम मुंबई इंडियंस की कप्तानी की है और सबसे ज्यादा चार खिताब टीम को जिताए हैं। डेविड वार्नर भी टी20 के दमदार खिलाड़ी हैं।

नंबर 3 पर टॉम मूडी ने विराट कोहली को चुना है, जबकि नंबर चार पर उन्होंने एबी डिविलियर्स को जगह दी है। हालांकि, कप्तान टॉम मूडी ने विराट कोहली को नहीं, बल्कि रोहित शर्मा को चुना है, क्योंकि उनका रिकॉर्ड बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ टी20 लीग क्रिकेट में भी शानदार है। ये टीम टॉम मूडी ने क्रिकबज पर हर्षा भोगले के साथ बात करते हुए चुनी है, जिसमें उन्होंने महेंद्र सिंह धौनी को शामिल नहीं किया है।

बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम मूडी निकोलस पूरन के साथ गए हैं, जबकि ऑलराउंडर के तौर पर आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को टीम में जगह दी गई है। गेंदबाजों की बात करें तो इसमें मिचले स्टार्क, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर हैं। मूडी ने 12वें खिलाड़ी के तौर पर रवींद्र जड़ेजा को चुना है, क्योंकि वे भी दमदार खिलाड़ी हैं। जड़ेजा बतौर बल्लेबाज और गेंदबाज तो सक्षम हैं ही वे विश्व स्तरीय फील्डर भी हैं।

टॉम मूडी की वर्ल्ड T20 इलेवन
ओपनर - डेविड वार्नर और रोहित शर्मा
मध्यक्रम - विराट कोहली और एबी डिविलियर्स
विकेटकीपर - निकोलस पूरन
ऑलराउंडर - आंद्रे रसेल और सुनील नरेन
गेंदबाज - मिचेल स्टार्क, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर
12th मैन - रवींद्र जड़ेजा
कैप्टन - रोहित शर्मा

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

विकास दुबे पकड़ा गया। उज्जैन के महाकाल मंदिर से पकड़ा गया विकास दुबे

उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठ पुलिसवालों की हत्या के मुख्य आरोपी विकास दुबे को आख़िरकार मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ़्तार कर लिया गया है। 

विकास दुबे पकड़ा गया। उज्जैन के महाकाल मंदिर से पकड़ा गया विकास दुबे

उज्जैन से आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़, विकास दुबे ने गुरुवार सुबह महाकालेश्वर मंदिर पहुँचकर 250 रुपए की वीआईपी पर्ची कटवाई थी। पर्ची में नाम विकास दुबे ही लिखवाया गया। विकास ने  एक बैग अपने साथ में रखा था। विकास दुबे मंदिर के सामने प्रसाद की एक दुकान पर भी गए। विकास अपना बैग कहीं रखना चाहते थे इसलिए वह एक व्यक्ति से  बैग रखने की जगह भी पूछी।

विकास दुबे, विकास दुबे न्यूज, विकास दुबे लेटेस्ट न्यूज, विकास दुबे लेटेस्ट न्यूज इन हिंदी, विकास दुबे लेटेस्ट न्यूज हिंदी, विकास दुबे समाचार, विकास दुबे नवीनतम समाचार, विकास दुबे नवीनतम समाचार हिंदी में, विकास दुबे नवीनतम समाचार हिंदी, क्या विकास दुबे पकड़ा गया, विकास दुबे पकड़ा गया, vikas dube, Vikas dube latest news, vikas dube news, vikas dube latest news in hindi, vikas dube latest news hindi, vikas dube kaun hai vikas dube kaun h
विकास दुबे


बैग रखने के बाद  विकास दुबे दर्शन करने के लिए मंदिर के अंदर पहुँचे। इस दौरान सिक्यॉरिटी गार्ड को शक हो चुका था कि यह आदमी कोई और नहीं बल्कि खूंखार आरोपी विकास दुबे है और पुलिस को सूचना दे दी गई।
जब विकास दुबे मंदिर से बाहर निकले तो पुलिस आ चुकी थी क्योंकि पुलिस को सूचना मिल चुका था कि विकास दुबे महाकाल मंदिर पहुंचे हैं, और उन्हें हिरासत में ले लिया गया। विकास के दो साथियों बिट्टू और सुरेश को भी गिरफ़्तार किया गया है लेकिन अभी तक पुलिस ने उनके बारे में ज़्यादा नहीं बताया  है।
पुलिस के एक अधिकारी का दावा है कि विकास दुबे का उज्जैन में आकर महाकाल मंदिर में जाने की वजह यह थी कि विकास पुलिस के साथ मुठभेड़ से बचना चाहते थे। वहीं यह भी जानकारी मिली है कि वो मंदिर परिसर में सुबह काफ़ी देर तक घूमते रहे।

पुलिस जब उन्हें गिरफ़्तार करके ले जा रही थी तो वे चिल्ला रहे थे, "मैं विकास दुबे हूँ कानपुर वाला"


पुलिस जब उन्हें गिरफ़्तार करके ले जा रही थी तो वे चिल्ला रहे थे, "मैं विकास दुबे हूँ कानपुर वाला" विकास दुबे को गिरफ़्तारी के बाद महाकाल थाने ले जाया गया। इस दौरान भी विकास ने मीडिया से बातचीत करने की कोशिश की। वहाँ विकास ने फिर चिल्लाकर कहा कि वो 'विकास दुबे है कानपुर वाला।' पुलिस ने विकास को चुप कराया।


पुलिस पक्का करना चाहती थी कि वह विकास दुबे ही है

वहीं पुलिस विकास को थाने ले जाकर काफ़ी देर तक पूछताछ करती रही। बताया जाता है कि पुलिस पूरी तरह से आश्वस्त हो जाना चाहती थी कि जिसे पकड़ा गया है वो विकास दुबे ही है।
जिस व्यक्ति के पीछे पिछले एक हफ्ते से कई प्रदेशों की पुलिस लगी हो, वो इतनी आसानी से कैसे अपनी गिरफ़्तारी दे सकता है, इसलिए उनसे सख़्ती से पूछताछ की गई।

इसके बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी बयान दिया कि विकास दुबे की गिरफ़्तारी की जा चुकी है। हालाँकि उन्होंने ये नहीं बताया कि गिरफ़्तारी किन हालातों में हुई और पुलिस को कैसे जानकारी मिली।
नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में कहा, "अभी वो पुलिस की गिरफ़्त में है। गिरफ़्तारी कैसे हुई, इसके बारे कुछ भी कहना सही नहीं है. वो क्रूरता की हदें शुरू से पार कर रहा था। इंटेलिजेंस का जहाँ तक बात है, अभी इस पर कुछ भी कहना सही नही होगा। वारदात के बाद से ही प्रदेश की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर थी।"

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उसके बाद ट्वीट करके विकास दुबे की गिरफ्तारी की बात कही।
पुलिस सूत्रों से ये भी जानकारी मिली है कि विकास दुबे को उज्जैन पुलिस किसी अज्ञात स्थान पर ले गई है। वहीं उसे उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपने की भी बात हो रही है।
आरोप है कि विकास दुबे ने 2 जुलाई को कानपुर के बिकरु गाँव में गिरफ़्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला किया था ।पुलिस पर की गई फ़ायरिंग में 8 पुलिसवालों की मौत हो गई थी। इसके बाद विकास पर इनामी राशि लगातार बढ़ाई जा रही थी  इनामी राशि बढ़कर पाँच लाख हो गई थी.

लेकिन गिरफ़्तारी होने के साथ ही मध्यप्रदेश में राजनीति भी तेज़ हो गई। जहाँ प्रदेश सरकार इसे अपनी सफलता बता रही है, वहीं कांग्रेस ने सरकार को घेरते हुए इसे नाकामी बताया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "जिनको लगता है कि महाकाल की शरण में जाने से उनके पाप धूल जाएँगे उन्होंने महाकाल को जाना ही नहीं। हमारी सरकार किसी भी अपराधी को बख्शने वाली नहीं है."

वहीं प्रदेश भाजपा ने ट्वीट किया है, "विकास दुबे उज्जैन से गिरफ़्तार, उसे शायद किसी ने बताया नहीं कि मध्य प्रदेश में अब @chouhanshivraj सरकार है, @OfficeOfKNath नहीं, जो मध्य प्रदेश में घुसने का दुस्साहस कर बैठा. @UPPolice के सभी 8 शहीदों को नमन, आपका अपराधी हमारी गिरफ़्त में है."
उधर कांग्रेस ने कहा, "मप्र बना अपराधियों का शरणस्थल— विकास दुबे भी उज्जैन में छिपा था."

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, "यह तो उत्तर प्रदेश पुलिस के एनकाउंटर से बचने के लिए प्रायोजित सरेंडर लग रहा है। मेरी सूचना है कि मध्य प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के सौजन्य से यह संभव हुआ है। जय महाकाल."


क्या पुलिस और विकास दुबे के बीच सांठगांठ था

कानपुर शूटआउट के मास्टरमाइंड विकास दुबे की गिरफ्तारी या सरेंडर की गुत्थी उलझती जा रही है। जानकारी मिली है कि कल रात साढ़े दस बजे के आसपास उज्जैन के डीएम आशीष सिंह और एसपी मनोज कुमार भारी हड़बड़ाहट में उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे थे। सवाल उठ रहा है कि क्या इसका विकास की गिरफ्तारी से कोई संबंध है?
क्या पुलिस ने विकास दुबे को बचाने की कोशिश की है
इस बीच खबर है कि उज्जैन पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें एक स्थानीय नागरिक है. सूत्रों ने बताया कि विकास दुबे ने दो वकीलों से मुलाकात की थी और इन्हीं ने विकास दुबे को उज्जैन पहुंचाने में मदद की थी। इन्हीं दोनों वकीलों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

सोमवार, 6 जुलाई 2020

University exam news - जानें कब से और कैसे होंगी कॉलेज की परीक्षाएं

Universities Can Conduct Exams 2020: University exam news - मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने यूनियर हायर एजुकेशन सेक्रेटरी को यूनिवर्सिटी एग्जाम कंडक्ट कराने की परमीशन दे दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपने निर्णय में कहा कि ये परीक्षाएं स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीज़र के अंतर्गत कंडक्ट करायी जाएं। विशेषकर फाइनल ईयर स्टूडेंट्स की परीक्षाएं जरूर आयोजित हों और स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के पास न किया जाए। यूजीसी की गाइडलाइंस में पहले भी यह बात कही जा चुकी है, कि फाइनल ईयर स्टूडेंट्स की परीक्षाएं आयोजित करनी होंगी।


University exam news, University exam news - UGC guidelines, University exam news - सितंबर में होगी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं, University final year exam, University exam news - अंतिम वर्ष की परीक्षा अनिवार्य, ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से कराई जा सकेंगी, University exam online mode, University exam offline mode, University final year online exam, ugc guidelines,  यूजीसी गाइडलाइन, यूजीसी, ugc, bastar University exam news, cg state university exam, cg state university exam news, University exam kab hogi,  University exam news,  University final year exam,  University final year exam news,  College exam,  College exam news,  College final year exam,  College final year exam news,  Bastar University exam news,   Bastar University final year exam,  Bastar University final year exam news,  College exam kab hoga,

University exam news - UGC guidelines


बयान में कहा गया है, ‘‘परीक्षाओं के संबंध में यूजीसी और विश्वविद्यालयों के अकादमिक कैलेंडर के दिशा-निर्देशानुसार और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंजूर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार सालाना परीक्षाएं अनिवार्य रूप से आयोजित कराई जानी हैं’’।

University exam news - लॉकडाउन लागू होने के बाद स्थगित की गई थी परिक्षाएं


कोरोना वायरस महामारी को काबू करने के लिए देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया था। देश के विश्वविद्यालयों एवं अन्य शिक्षण संस्थाओं द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाएं मार्च से टाली जा रही थीं। देश में अनलॉक चरणों के दौरान निरुद्ध क्षेत्रों को छोड़कर सभी इलाकों में कई गतिविधियों की अनुमति दे दी गई है, लेकिन स्कूलों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों और अन्य अकादमिक संस्थानों का नियमित संचालन शुरू नहीं हुआ है।

University exam news - सितंबर में होगी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं

University exam news - विश्वविद्यालयों और कालेज अब अपनी अटकी पड़ी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं (University final year exam) 30 सितंबर तक करा सकेंगे। गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद यूजीसी ने सोमवार देर रात विश्वविद्यालयों और कालेजों की परीक्षाओं को लेकर संशोधित गाइड लाइन  (University exam news) जारी की है। जिसमें जुलाई में परीक्षाओं को कराने जैसी अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। साथ ही अंतिम वर्ष (University final year exam) की परीक्षाओं को अनिवार्य बताते हुए इन्हें सितंबर के अंत तक कराने की अनुमति दी है। जो ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी माध्यम से कराई जा सकेंगी। यूजीसी ने इसके साथ ही विश्वविद्यालयों और कालेजों को यह भी छूट दे दी है, वह इन परीक्षाओं की स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए 30 सितंबर तक कभी भी करा सकते हैं। हालांकि यूजीसी को इसकी जानकारी देनी होगी। 


University exam news - परिस्थिति के अनुसार निर्णय लेने की छूट

University exam news - यूजीसी ने इससे पहले 29 अप्रैल को जारी गाइडलाइन में सभी विवि और कालेजों से एक से पंद्रह जुलाई के बीच अंतिम वर्ष (University final year exam) की परीक्षाएं कराने को कहा था। जबकि पहले और दूसरे वर्ष की परीक्षाएं कराने के लिए 15 से 30 जुलाई तक का समय तय किया था। इस बीच कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों और विश्वविद्यालयों ने मौजूदा परिस्थितियों में परीक्षाएं (University exam news) कराने से हाथ खड़े कर दिए थे। जिसके बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने यूजीसी से परीक्षाओं को लेकर जारी गाइडलाइन की नए सिरे से समीक्षा करने के निर्देश दिए थे। 



University exam news - अंतिम वर्ष की परीक्षा अनिवार्य, ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से कराई जा सकेंगी


University exam news यूजीसी ने इसके बाद हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति की अगुवाई में एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की थी। जिसकी रिपोर्ट के बाद यूजीसी बोर्ड ने यह फैसला लिया है।यूजीसी ने इसके साथ ही सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों (universit exam news) को निर्देश दिया है, कि यदि इसके बाद भी कोई छात्र अंतिम वर्ष की परीक्षाएं नहीं दे पाता है तो उचित कारण पाए जाने पर उसे बाद में परीक्षा का मौका दिया जाए। संशोधित गाइडलाइन में यूजीसी का सबसे ज्यादा जोर अंतिम वर्ष (University final year exam) की परीक्षाओं को लेकर है। जबकि पहले और दूसरे वर्ष के लिए यूजीसी ने पहले ही विश्वविद्यालयों से आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट करने के निर्देश दिए हैं।


University exam news - बैठक में फैसला नए सत्र के लिए अलग से गाइडलाइन जारी करेगा यूजीसी

यूजीसी बोर्ड की बैठक में इस दौरान नए शैक्षणिक सत्र और प्रवेश परीक्षाओं को लेकर बाद में अलग से गाइडलाइन जारी करने को लेकर सहमति बनी है। बाद में गृह मंत्रालय से अनुमति के बाद गाइडलाइन जारी कर दी गई। बता दें कि यूजीसी की संशोधित गाइडलाइन आने से पहले देश के कई राज्य और विश्वविद्यालय जुलाई में परीक्षाएं कराने की योजना को रद कर चुके हैं। 

University exam news - स्टूडेंट्स कर रहे थे परीक्षा कैंसिल करने की मांग –

देशभर में स्टूडेंट्स परीक्षाएं कैंसिल करने का अनुरोध कर रहे थे। सीबीएसई, नीट और जेईई जैसी बड़ी परीक्षाओं के कैंसिल हो जाने से उन्हें यूनिवर्सिटी एग्जाम्स भी कैंसिल हो जाने की अच्छी उम्मीद थी। कोरोना के कारण परीक्षाएं रद्द करने की मांग उठायी जा रही थी।

सोशल मीडिया इस तरह के मैसेजेस से भरा पड़ा था, जिनमें एग्जाम न कराने के लिए बहुत से कारण दिए जा रहे थे। हालांकि अब इस बाबत फैसला आ गया है और परीक्षाएं आयोजित होंगी।


University exam related Question solved -
  • University exam kab hogi
  • University exam news
  • University final year exam
  • University final year exam news
  • College exam
  • College exam news
  • College final year exam
  • College final year exam news
  • Bastar University exam news 
  • Bastar University final year exam
  • Bastar University final year exam news
  • College exam kab hoga



मंगलवार, 31 मार्च 2020

WhatsApp Status में अब 15 सेकेंड से लंबा वीडियो नहीं होगा अपलोड, जानें कारण

Corona virus के प्रकोप से पूरी दुनिया परेशान है। Corona लगभग 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। इस वायरस के प्रकोप से पूरी दुनिया पटरी से उतर गई है। अर्थव्यवस्था नीचे गिर रहा है। इसका प्रभाव सभी कंपनियों पर पड़ा है। Coronavirus Lockdown की वजह से लोग अपने घरों में बंद हो गए हैं। बाहर की दुनिया से जुड़ने के लिए उनके पास एक-मात्र सहारा है, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म। यूज़र्स की संख्या में इजाफे के कारण नेटवर्क पर बढ़ते दबाव को कंट्रोल करने के लिए अलग-अलग कदम उठाए जा रहे हैं। YouTube, Netflix और अन्य साइट्स ने कई कदम उठाए हैं। इनमें कम बिटरेट और डिफॉल्ट में रिजॉल्यूशन कम करने जैसे फैसले शामिल हैं। अब Whatsapp ने भी अपने 'स्टेटस' सेक्शन को लेकर कुछ ऐसा ही कदम उठाया है। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अब भारत में यूज़र्स को 15 सेकेंड से ज्यादा लंबे वीडियो को स्टेटस में शेयर करने की अनुमति नहीं देगा।


whatsapp limits the length of videos you can upload as status to 15 seconds in india whatsapp status 15 whatsapp update



WhatsApp Status में अब 15 सेकेंड से लंबा वीडियो नहीं होगा अपलोड, जानें कारण


 इस बदलाव की जानकारी सबसे पहले WABetaInfo द्वारा दी गई। हमने (indiafirstpk.blogspot.com) लेटेस्ट बीटा (v2.20.107) और स्टेबल बिल्ड्स (v2.20.89) की जांच एंड्रॉयड के व्हाट्सऐप पर की है, और अब हम स्वतंत्र रूप से यह पुष्टि कर सकते हैं कि यूज़र्स अब अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर 15 सेकेंड से ज्यादा लंबा वीडियो शेयर नहीं कर सकते। अब अगर आप अपने स्टेटस पर 15 सेकेंड से ज्यादा लंबा वीडियो शेयर करने की कोशिश करेंगे, तो आपको ऐप पर लिखा दिखेगा "माई स्टेटस के लिए भेजे गए वीडियो को पहले 15 सेकेंड तक ट्रिम कर दिया जाएगा।"


15 सेकंड का what's app status कैसे अपलोड करें

हालांकि, whatsapp यूजर वीडियो ट्रिम करते वक्त थोड़ा कंफ्यूज हो सकते हैं। क्योंकि वीडियो पहले 15 सेकेंड ट्रिम नहीं होता, बल्कि इस वीडियो के किसी भी 15 सेकेंड के हिस्से को चुनकर आप माई स्टेटस में पोस्ट कर सकते हैं। आपको बस करना यह है कि पूरे वीडियो के फ्रेम में से किसी भी 15 सेकेंड के हिस्से को चुनना है, इसके बाद इसे अपलोड कर दें।whatsapp ने यह बदलाव केवल भारत के लिए ही किया है।


खबरों के अनुसार, सर्वर इंफ्रास्ट्रक्चर पर ट्रैफिक को घटाने के लिए यह 15 सेकेंड स्टेटस वीडियो वाला कदम whatsapp द्वारा उठाया गया है। हालांकि, इस बदलाव को लेकर WhatsApp द्वारा अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।  हालांकि, कई लोग इस 15 सेकेंड स्टेटस वीडियो वाले बदलाव से खुश नहीं है। बता दें कि आपके द्वारा सेट किया गया व्हाट्सऐप स्टेटस आपके कॉन्टेक्ट को सिर्फ 24 घंटे तक दिखता है। इसके बाद यह अपने आप डिलीट हो जाता है। हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि व्हाट्सऐप के इस कदम से सर्वर इंफ्रास्ट्रक्चर का भार कम होता है या नहीं।

शनिवार, 7 दिसंबर 2019

Reliance Jio के नए टैरिफ प्लान, Jio New All In one plan, जानिए आपको 6 दिसंबर से कितना भुगतान करना होगा

 Jio के नए टैरिफ प्लान, Jio New All In one plan, जानिए आपको 6 दिसंबर से कितना भुगतान करना होगा

Jio New All In one plan, jio All recharge plan, jio one month plan, jio 84 days plan, jio 1.5gb per day data plan


Jio ने अपनी नई प्लान्स की घोषणा की  है, और उन्हें कंपनी द्वारा 'ऑल-इन-वन प्लान' (Jio All In One plan) कहा जा रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाले दूरसंचार ऑपरेटर Jio ने  वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल  का अनुसरण करते हुए रिचार्ज प्लान्स में मूल्य वृद्धि के साथ संशोधित मोबाइल टैरिफ की घोषणा की है। विदीत हो  कि वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल ने रविवार को ही अपनी संशोधित योजनाओं की घोषणा की थी। भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया द्वारा घोषित किए गए  नए टैरिफ प्लान और मूल्य वृद्धि  3 दिसंबर से प्रभावी हो गए थे। जबकि रिलायंस जियो ने कहा था कि Jio भी कीमतें बढ़ाएगा, लेकिन संशोधित कीमतों को 5 दिसंबर तक रोक दिया था। Jio की नवीनतम योजनाएं, अपनी पुरानी योजनाओं की तुलना में 40 प्रतिशत तक अधिक महंगी हो जाएंगी,  जो 6 दिसंबर से प्रभावी होंगी।
Jio के  नए प्लान्स किसी न किसी तुलना के आधार पर अपने प्रतिस्पर्धियों वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल और  द्वारा जारी किए गए नए कॉल और डेटा टैरिफ प्लान की तुलना में 25 प्रतिशत तक सस्ती हैं । नए टैरिफ के अनुसार,  ग्राहकों को 555 रु वाला प्लान 84-दिन की वैधता के लिए  प्रति दिन 1.5GB डेटा, जो कि समान सुविधा  प्रदान वाला  399 रुपये के पहले के प्लान से 40 प्रतिशत अधिक है।


Reliance Jio की नवीनतम प्लान्स इसके  कीमत को बढ़ाती हैं। नए प्लान्स के अनुसार पहले का 299 रुपये का प्लान 349 रु, 349 रुपये का प्लान 399  रु, 153 रुपये का प्लान 6 दिसंबर से 199 रु, 198 रुपये का प्लान 249 रु, 448 रुपये का प्लान 599  रु, 1,699 रुपये का प्लान 2,199 रू और 98 रु का प्लान 129 रू हो जाएगा।
199 रुपये की एक महीने की लंबी वैध प्लान है, जो प्रतिदिन 1.5GB की पेशकश करती है, और लगभग 249 रुपये की कीमत पर समान लाभ प्रदान करने वाले प्रतिद्वंद्वियों की प्लान की तुलना में लगभग 25 प्रतिशत सस्ता है। . Jio की नई प्लान्स में पिछली योजनाओं की तुलना में Jio उपभोक्ताओं को 300 प्रतिशत अधिक लाभ प्रदान करने का दावा किया गया है।

आपको बता दें कि ये प्लान्स 6 दिसंबर से प्रभावी हो जाएंगी।199 रुपए वाले 1 महीने के प्लान में 1.5GB प्रतिदिन डाटा, असीमित कॉलिंग और गैर Jio मोबाइल कॉल के लिए  1,000 मिनट की उचित उपयोग नीति (FUP) है।

Jio ने उपयोगकर्ताओं को टैरिफ बढ़ने से पहले अग्रिम रिचार्ज प्लान्स के लिए अपनी पुरानी रिचार्ज प्लान्स का पूरा लाभ उठाने के लिए कहा है। 6 दिसम्बर से पहले निर्बाध सेवाएं प्राप्त करने के लिए 336 दिन तक के लिए एक साथ रिचार्ज के लिए आप 444 रुपए के प्लान का चार बार रिचार्ज कर सकते हैं। 444 रुपए की प्लान की वैधता 84 दिनों की है, इसको चार बार रिचार्ज करने पर इसकी वैधता 336 दिनों तक होगी। इस प्लान में आपको 2GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा।

1 दिसंबर को, अन्य टेलिकॉम ऑपरेटरों के साथ, Jio ने घोषणा की थी कि वह असीमित आवाज और डेटा के  साथ नए ऑल-इन-वन प्लान (Jio new all in one plan) लॉन्च करेगा।
प्रतिद्वंद्वी भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने 3 दिसंबर से अपने टैरिफ प्लान पहले ही बढ़ा दिए हैं।
एयरटेल ने अपने लोकप्रिय प्लान 169 रुपए 199 रुपए प्लान का 248 रुपए के प्लान में विलय कर दिया है, जबकि उनकी पिछली 28 दिनों की वैधता समान है। एयरटेल ने अपने इस पुराने प्लान में 47% की वृद्धि की है, ये Jio और वोडाफोन आइडिया के प्लान्स की वृद्धि की तुलना में सबसे अधिक है। वोडाफोन आइडिया के नवीनतम प्रीपेड टैरिफ 2 दिन, 28 दिन, 84 दिन और 365 दिन की वैधता अवधि के साथ आते हैं।

JIO ALL-IN-ONE PLANS. ` 185. 28 days. 56 GB. View Details. i. Unlimited Voice. ` 155. 28 days. 28 GB. View Details. i. Unlimited Voice. ` 125. 28 days. 14 GB. View Details. i. Unlimited Voice. ` 75. 28 days. 3 GB. View Details. i. Unlimited Voice. Jio recharge offer, Jio recharge plan 2019

28-दिनों की वैधता वाली योजनाएं:
₹ 199 की योजना: अनलिमिटेड कॉल Jio-Jio और नॉन-जियो कॉल के लिए मुफ्त 1,000 मिनट, प्रति दिन 1.5GB डेटा।
₹ 249 प्लान: अनलिमिटेड कॉल Jio-Jio और  नॉन-जियो कॉल के लिए 2,000 मिनट, प्रतिदिन 2GB डेटा।
₹ 349 प्लान: अनलिमिटेड कॉल Jio-Jio और प्रतिदिन 3GB डेटा, नॉन-Jio कॉल्स के लिए 3,000 मिनट।

56-दिनों की वैधता वाली योजनाएं:
₹ 399 प्लान: अनलिमिटेड कॉल Jio-Jio, 1.5GB डाटा प्रतिदिन और नॉन जिओ 2,000 मिनट फ्री कॉल।
₹ ₹ 444 योजना: असीमित कॉल, प्रति दिन 2 जीबी डेटा और गैर जियो उपयोगकर्ताओं के लिए 2000 मिनट।

84 दिनों की वैधता वाली प्लान्स:

₹ 555 प्लान: अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 1.5GB डेटा और Jio से गैर-जियो उपयोगकर्ताओं को 3,000 मिनट मुफ्त कॉल।
₹ 599 प्लान: जियो से गैर-जियो उपयोगकर्ताओं को प्रतिदिन 2GB डेटा और 3,000 मिनट  कॉल और असीमित कॉल।

Reliance Jio वार्षिक प्लान:
₹ 555 प्लान: अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 1.5GB डेटा और Jio से गैर-जियो उपयोगकर्ताओं को 3,000 मिनट मुफ्त कॉल।
₹ 599 प्लान: जियो से गैर-जियो उपयोगकर्ताओं को प्रतिदिन 2GB डेटा और 3,000 मिनट मुफ्त कॉल के साथ असीमित कॉल।

Jio Prime यूजर्स को मिलेगे बहुत सारे बेनिफिट्स 

1.जियो हेल्थ हब ऐप पर बुक टेस्ट, कंसल्ट डॉक्टर, वेट मैनेजमेंट जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी।

2.जियो सिनेमा ऐप पर 10,000 से ज्यादा मूवीज, टीवी शो के साथ प्रीमियम कंटेंट जैसे डिज्नी, मार्वल, फिक्सल, वूट, इरोजनाउ, एएलटी बालाजी के साथ दूसरा कंटेंश भी पूरी तरह फ्री मिलेगा।

3.जियो टीवी ऐप पर 600 से ज्यादा टीवी चैनल्स फ्री देखें, जिसमें 100 से ज्यादा एचडी चैनल्स शामिल हैं।

4.जियो क्वाउड ऐप पर हमेशा के लिए 5GB क्वाउड स्टोरेज मिलेगा।

5.जियो सावन ऐप पर 5 करोड़ से ज्यादा गाने मिलेंगे। कॉलर ट्यून के लिए सबसे बड़ी फ्री लाइब्रेरी।

 Jio के नए टैरिफ प्लान, Jio New All In one plan, जानिए आपको 6 दिसंबर से कितना भुगतान करना होगा
Jio recharge plan 2019 list

प्लान्स
वैलिडिटी
बेनिफिट्स
1776
336 दिन
अनलिमिटेड कॉल Jio-Jio, नॉन जिओ 4,000 मिनट, 2 जीबी प्रतिदिन डाटा, 100 एसएमएस प्रतिदिन
444
84 दिन
अनलिमिटेड कॉल Jio-Jio, नॉन जिओ 1,000 मिनट, 2 जीबी प्रतिदिन डाटा, 100 एसएमएस प्रतिदिन
149
24 दिन
अनलिमिटेड कॉल Jio-Jio, नॉन जिओ 300 मिनट, 100 एसएमएस प्रतिदिन
222
28 दिन
फ्री Jio-Jio कॉल्स, Jio to Non Jio mobile 1,000 मिनट 6 पैसा प्रति मिनट, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 2 जीबी प्रतिदिन डाटा
333
56 दिन
फ्री Jio-Jio कॉल्स, Jio to Non Jio mobile 1,000 मिनट 6 पैसा प्रति मिनट, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 2 जीबी प्रतिदिन डाटा
555
84 दिन
फ्री Jio-Jio कॉल्स, Jio to Non Jio mobile 1,000 मिनट 6 पैसा प्रति मिनट, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 2 जीबी प्रतिदिन डाटा