बुधवार, 15 जुलाई 2020

OnePlus 8 Pro X-ray feature अपडेट के बाद कैमरा डिसेबल, देख सकता था कपड़े के आर पार

OnePlus 8 Pro features : OnePlus 8 Pro X-ray feature: स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस की ओर से फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 8 Pro बीते दिनों लॉन्च किया गया है और इसके एक कैमरा फीचर को बैन कर दिया गया है। वनप्लस के कैमरा में लगा फोटोक्रोम सेंसर पतले प्लास्टिक और कुछ कपड़ों के आरपार देख सकता था। कैमरा के इस 'X-ray Vision' के चलते कई यूजर्स ने प्रिवेसी को लेकर सवाल खड़े किए थे और अब इस फीचर को पूरी तरह बैन कर दिया गया है।

OnePlus 8 Pro camera features, OnePlus 8 Pro X-ray feature disable, OnePlus 8 Pro X-ray feature, OnePlus 8 Pro X-ray feature अपडेट के बाद कैमरा डिसेबल, देख सकता था कपड़े के आर पार, X-ray Vision, X-ray Vision, OnePlus 8 Pro X-ray Vision, OnePlus 8 Pro X-ray Vision feature, वनप्लस 8 प्रो एक्स-रे विजन, वनप्लस 8 प्रो के फीचर्स, वनप्लस 8 प्रो एक्स-रे सुविधा, वनप्लस 8 प्रो एक्स-रे फीचर, वनप्लस 8 प्रो एक्स-रे फीचर्स, कपड़े के आर पार देखने वाला कैमरा, कपड़े के आर पार देखने वाला मोबाइल, कपड़े के आर पार देखने वाला स्मार्टफोन, kapde ke aar par dekhne wala camera, kapde ke aar par dekhne Wala mobile, kapde ke aar par dekhne wala smartphone, OnePlus 8 Pro, OnePlus 8 pro news, OnePlus 8 Pro latest news, OnePlus 8 pro news in hindi, OnePlus 8 pro latest news hindi, OnePlus 8 pro x-ray feature disable, disable x-ray feature in OnePlus 8 Pro,



OnePlus 8 Pro features देख सकते हैं प्लास्टिक ऑब्जेक्ट्स के आर-पार


वनप्लस 8 प्रो में दिए गए इस फीचर की मदद से बिना IR Shield वाले प्लास्टिक प्रॉडक्ट्स जैसे सेट-टॉप बॉक्स और रिमोट कंट्रोल के आर-पार देखा जा सकता है। यह कमाल का X-Ray इफेक्ट देता है। हालांकि, यह दूसरे सॉलिड मटीरियल्स पर अच्छी तरह से काम नहीं करता।


OnePlus 8 Pro features देख सकते हैं कपड़े के आर पार


 ये सेंसर कई कंडीशन्स में प्लास्टिक या कपड़े के आर-पार भी देख सकता है। अब जाहिर है अगर किसी फोन के कैमरे से कपड़ों के आर-पार देखना संभव हो रहा है तो ये प्राइवेसी को लेकर गंभीर है। OnePlus ने इसे फीचर नहीं, बल्कि एक बग माना है।

कंपनी की ओर से एक सॉफ्टवेयर अपडेट नए डिवाइस के लिए रोलआउट किया गया है और इस अपडेट के बाद फोन का कैमरा चीजों और कपड़ों के आरपार नहीं देख सकेगा। इस अपडेट से पहले ढेर सारे यूजर्स ने फोन के एक्स-रे कैमरा फीचर का इस्तेमाल करते हुए फोटो क्लिक किए थे और सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं। 


OnePlus 8 Pro features टी-शर्ट के आरपार देखा जा सकता है



सोशल मीडिया पर शेयर की जा रहीं तस्वीरों से पता चला था कि वनप्लस का इंफ्रारेड लेंस कई गैजेट्स के केस के आरपार देख सकता है और फोटोज में वायरिंग और बैटरी नजर आती हैं। एक और तस्वीर ने यूजर्स को चौंकाया था, जिसमें टीशर्ट के अंदर लिखा एक टेक्स्ट कैमरा की मदद से पढ़ा जा सकता था। सबसे पहले वनप्लस के इस कैमरा फीचर का पता मई में यूएस के टेक कॉमेंटेटर बेन जेस्किन ने लगाया था और ट्विटर पर फोटो शेयर किए थे।


OnePlus 8 Pro features गैजेट्स के अंदर का नजारा

वनप्लस का फोटोक्रोम कैमरा के मदद से Apple TV सेट-टॉप बॉक्स के प्लास्टिक केस के आरपार देखा जा सकता था। बाकी यूजर्स की ओर से पोस्ट किए गए फोटो और विडियो भी ऐसे ही रिजल्ट्स सामने लाए। साथ की पता चला कि पतली ब्लैक टीशर्ट के आरपार भी इस कैमरा फीचर की मदद से देखा जा सकता है। हालांकि, यह फीचर कुछ खास तरह के मटीरियल के ही आरपार देख पा रहा था।


OnePlus 8 Pro X-ray feature अपडेट के बाद कैमरा डिसेबल



OnePlus 8 Pro के रियर पैनल पर चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं, जिनमें फोटोक्रोम लेंस भी शामिल है। यूजर्स की ओर से ऐसी फोटोज सामने आने के बाद कंपनी ने फोटोक्रोम कैमरा को कुछ वक्त के लिए ब्लॉक कर दिया था। कैमरा पर काफी वक्त तक काम करने के बाद कंपनी नए अपडेट के साथ इस फीचर को हमेशा के लिए डिसेबल कर रही है। एक ऑफिशल ब्लॉग में यूजर्स को इसकी जानकारी दी गई।

OnePlus 8 Pro camera features, OnePlus 8 Pro X-ray feature disable

दरअसल, OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन में खास तरह का इन्फ्रारेड फोटोक्रोम लेंस दिया गया है जो कि प्लास्टिक और कपड़ों के आर-पार देखने में सक्षम था। यह बात तब सामने आयी, जब इंटरनेट पर कुछ वीडियो शेयर किये गए, जिनमें देखा जा सकता था कि वनप्लस 8 प्रो का कैमरा X-Ray की तरह आर-पार देख सकता है। हालांकि इस छिपे हुए फीचर के बारे में पता चलते ही कंपनी ने इस सेंसर को डिसेबल कर दिया है।

मंगलवार, 31 मार्च 2020

WhatsApp Status में अब 15 सेकेंड से लंबा वीडियो नहीं होगा अपलोड, जानें कारण

Corona virus के प्रकोप से पूरी दुनिया परेशान है। Corona लगभग 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। इस वायरस के प्रकोप से पूरी दुनिया पटरी से उतर गई है। अर्थव्यवस्था नीचे गिर रहा है। इसका प्रभाव सभी कंपनियों पर पड़ा है। Coronavirus Lockdown की वजह से लोग अपने घरों में बंद हो गए हैं। बाहर की दुनिया से जुड़ने के लिए उनके पास एक-मात्र सहारा है, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म। यूज़र्स की संख्या में इजाफे के कारण नेटवर्क पर बढ़ते दबाव को कंट्रोल करने के लिए अलग-अलग कदम उठाए जा रहे हैं। YouTube, Netflix और अन्य साइट्स ने कई कदम उठाए हैं। इनमें कम बिटरेट और डिफॉल्ट में रिजॉल्यूशन कम करने जैसे फैसले शामिल हैं। अब Whatsapp ने भी अपने 'स्टेटस' सेक्शन को लेकर कुछ ऐसा ही कदम उठाया है। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अब भारत में यूज़र्स को 15 सेकेंड से ज्यादा लंबे वीडियो को स्टेटस में शेयर करने की अनुमति नहीं देगा।


whatsapp limits the length of videos you can upload as status to 15 seconds in india whatsapp status 15 whatsapp update



WhatsApp Status में अब 15 सेकेंड से लंबा वीडियो नहीं होगा अपलोड, जानें कारण


 इस बदलाव की जानकारी सबसे पहले WABetaInfo द्वारा दी गई। हमने (indiafirstpk.blogspot.com) लेटेस्ट बीटा (v2.20.107) और स्टेबल बिल्ड्स (v2.20.89) की जांच एंड्रॉयड के व्हाट्सऐप पर की है, और अब हम स्वतंत्र रूप से यह पुष्टि कर सकते हैं कि यूज़र्स अब अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर 15 सेकेंड से ज्यादा लंबा वीडियो शेयर नहीं कर सकते। अब अगर आप अपने स्टेटस पर 15 सेकेंड से ज्यादा लंबा वीडियो शेयर करने की कोशिश करेंगे, तो आपको ऐप पर लिखा दिखेगा "माई स्टेटस के लिए भेजे गए वीडियो को पहले 15 सेकेंड तक ट्रिम कर दिया जाएगा।"


15 सेकंड का what's app status कैसे अपलोड करें

हालांकि, whatsapp यूजर वीडियो ट्रिम करते वक्त थोड़ा कंफ्यूज हो सकते हैं। क्योंकि वीडियो पहले 15 सेकेंड ट्रिम नहीं होता, बल्कि इस वीडियो के किसी भी 15 सेकेंड के हिस्से को चुनकर आप माई स्टेटस में पोस्ट कर सकते हैं। आपको बस करना यह है कि पूरे वीडियो के फ्रेम में से किसी भी 15 सेकेंड के हिस्से को चुनना है, इसके बाद इसे अपलोड कर दें।whatsapp ने यह बदलाव केवल भारत के लिए ही किया है।


खबरों के अनुसार, सर्वर इंफ्रास्ट्रक्चर पर ट्रैफिक को घटाने के लिए यह 15 सेकेंड स्टेटस वीडियो वाला कदम whatsapp द्वारा उठाया गया है। हालांकि, इस बदलाव को लेकर WhatsApp द्वारा अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।  हालांकि, कई लोग इस 15 सेकेंड स्टेटस वीडियो वाले बदलाव से खुश नहीं है। बता दें कि आपके द्वारा सेट किया गया व्हाट्सऐप स्टेटस आपके कॉन्टेक्ट को सिर्फ 24 घंटे तक दिखता है। इसके बाद यह अपने आप डिलीट हो जाता है। हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि व्हाट्सऐप के इस कदम से सर्वर इंफ्रास्ट्रक्चर का भार कम होता है या नहीं।

शनिवार, 7 दिसंबर 2019

Reliance Jio के नए टैरिफ प्लान, Jio New All In one plan, जानिए आपको 6 दिसंबर से कितना भुगतान करना होगा

 Jio के नए टैरिफ प्लान, Jio New All In one plan, जानिए आपको 6 दिसंबर से कितना भुगतान करना होगा

Jio New All In one plan, jio All recharge plan, jio one month plan, jio 84 days plan, jio 1.5gb per day data plan


Jio ने अपनी नई प्लान्स की घोषणा की  है, और उन्हें कंपनी द्वारा 'ऑल-इन-वन प्लान' (Jio All In One plan) कहा जा रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाले दूरसंचार ऑपरेटर Jio ने  वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल  का अनुसरण करते हुए रिचार्ज प्लान्स में मूल्य वृद्धि के साथ संशोधित मोबाइल टैरिफ की घोषणा की है। विदीत हो  कि वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल ने रविवार को ही अपनी संशोधित योजनाओं की घोषणा की थी। भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया द्वारा घोषित किए गए  नए टैरिफ प्लान और मूल्य वृद्धि  3 दिसंबर से प्रभावी हो गए थे। जबकि रिलायंस जियो ने कहा था कि Jio भी कीमतें बढ़ाएगा, लेकिन संशोधित कीमतों को 5 दिसंबर तक रोक दिया था। Jio की नवीनतम योजनाएं, अपनी पुरानी योजनाओं की तुलना में 40 प्रतिशत तक अधिक महंगी हो जाएंगी,  जो 6 दिसंबर से प्रभावी होंगी।
Jio के  नए प्लान्स किसी न किसी तुलना के आधार पर अपने प्रतिस्पर्धियों वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल और  द्वारा जारी किए गए नए कॉल और डेटा टैरिफ प्लान की तुलना में 25 प्रतिशत तक सस्ती हैं । नए टैरिफ के अनुसार,  ग्राहकों को 555 रु वाला प्लान 84-दिन की वैधता के लिए  प्रति दिन 1.5GB डेटा, जो कि समान सुविधा  प्रदान वाला  399 रुपये के पहले के प्लान से 40 प्रतिशत अधिक है।


Reliance Jio की नवीनतम प्लान्स इसके  कीमत को बढ़ाती हैं। नए प्लान्स के अनुसार पहले का 299 रुपये का प्लान 349 रु, 349 रुपये का प्लान 399  रु, 153 रुपये का प्लान 6 दिसंबर से 199 रु, 198 रुपये का प्लान 249 रु, 448 रुपये का प्लान 599  रु, 1,699 रुपये का प्लान 2,199 रू और 98 रु का प्लान 129 रू हो जाएगा।
199 रुपये की एक महीने की लंबी वैध प्लान है, जो प्रतिदिन 1.5GB की पेशकश करती है, और लगभग 249 रुपये की कीमत पर समान लाभ प्रदान करने वाले प्रतिद्वंद्वियों की प्लान की तुलना में लगभग 25 प्रतिशत सस्ता है। . Jio की नई प्लान्स में पिछली योजनाओं की तुलना में Jio उपभोक्ताओं को 300 प्रतिशत अधिक लाभ प्रदान करने का दावा किया गया है।

आपको बता दें कि ये प्लान्स 6 दिसंबर से प्रभावी हो जाएंगी।199 रुपए वाले 1 महीने के प्लान में 1.5GB प्रतिदिन डाटा, असीमित कॉलिंग और गैर Jio मोबाइल कॉल के लिए  1,000 मिनट की उचित उपयोग नीति (FUP) है।

Jio ने उपयोगकर्ताओं को टैरिफ बढ़ने से पहले अग्रिम रिचार्ज प्लान्स के लिए अपनी पुरानी रिचार्ज प्लान्स का पूरा लाभ उठाने के लिए कहा है। 6 दिसम्बर से पहले निर्बाध सेवाएं प्राप्त करने के लिए 336 दिन तक के लिए एक साथ रिचार्ज के लिए आप 444 रुपए के प्लान का चार बार रिचार्ज कर सकते हैं। 444 रुपए की प्लान की वैधता 84 दिनों की है, इसको चार बार रिचार्ज करने पर इसकी वैधता 336 दिनों तक होगी। इस प्लान में आपको 2GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा।

1 दिसंबर को, अन्य टेलिकॉम ऑपरेटरों के साथ, Jio ने घोषणा की थी कि वह असीमित आवाज और डेटा के  साथ नए ऑल-इन-वन प्लान (Jio new all in one plan) लॉन्च करेगा।
प्रतिद्वंद्वी भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने 3 दिसंबर से अपने टैरिफ प्लान पहले ही बढ़ा दिए हैं।
एयरटेल ने अपने लोकप्रिय प्लान 169 रुपए 199 रुपए प्लान का 248 रुपए के प्लान में विलय कर दिया है, जबकि उनकी पिछली 28 दिनों की वैधता समान है। एयरटेल ने अपने इस पुराने प्लान में 47% की वृद्धि की है, ये Jio और वोडाफोन आइडिया के प्लान्स की वृद्धि की तुलना में सबसे अधिक है। वोडाफोन आइडिया के नवीनतम प्रीपेड टैरिफ 2 दिन, 28 दिन, 84 दिन और 365 दिन की वैधता अवधि के साथ आते हैं।

JIO ALL-IN-ONE PLANS. ` 185. 28 days. 56 GB. View Details. i. Unlimited Voice. ` 155. 28 days. 28 GB. View Details. i. Unlimited Voice. ` 125. 28 days. 14 GB. View Details. i. Unlimited Voice. ` 75. 28 days. 3 GB. View Details. i. Unlimited Voice. Jio recharge offer, Jio recharge plan 2019

28-दिनों की वैधता वाली योजनाएं:
₹ 199 की योजना: अनलिमिटेड कॉल Jio-Jio और नॉन-जियो कॉल के लिए मुफ्त 1,000 मिनट, प्रति दिन 1.5GB डेटा।
₹ 249 प्लान: अनलिमिटेड कॉल Jio-Jio और  नॉन-जियो कॉल के लिए 2,000 मिनट, प्रतिदिन 2GB डेटा।
₹ 349 प्लान: अनलिमिटेड कॉल Jio-Jio और प्रतिदिन 3GB डेटा, नॉन-Jio कॉल्स के लिए 3,000 मिनट।

56-दिनों की वैधता वाली योजनाएं:
₹ 399 प्लान: अनलिमिटेड कॉल Jio-Jio, 1.5GB डाटा प्रतिदिन और नॉन जिओ 2,000 मिनट फ्री कॉल।
₹ ₹ 444 योजना: असीमित कॉल, प्रति दिन 2 जीबी डेटा और गैर जियो उपयोगकर्ताओं के लिए 2000 मिनट।

84 दिनों की वैधता वाली प्लान्स:

₹ 555 प्लान: अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 1.5GB डेटा और Jio से गैर-जियो उपयोगकर्ताओं को 3,000 मिनट मुफ्त कॉल।
₹ 599 प्लान: जियो से गैर-जियो उपयोगकर्ताओं को प्रतिदिन 2GB डेटा और 3,000 मिनट  कॉल और असीमित कॉल।

Reliance Jio वार्षिक प्लान:
₹ 555 प्लान: अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 1.5GB डेटा और Jio से गैर-जियो उपयोगकर्ताओं को 3,000 मिनट मुफ्त कॉल।
₹ 599 प्लान: जियो से गैर-जियो उपयोगकर्ताओं को प्रतिदिन 2GB डेटा और 3,000 मिनट मुफ्त कॉल के साथ असीमित कॉल।

Jio Prime यूजर्स को मिलेगे बहुत सारे बेनिफिट्स 

1.जियो हेल्थ हब ऐप पर बुक टेस्ट, कंसल्ट डॉक्टर, वेट मैनेजमेंट जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी।

2.जियो सिनेमा ऐप पर 10,000 से ज्यादा मूवीज, टीवी शो के साथ प्रीमियम कंटेंट जैसे डिज्नी, मार्वल, फिक्सल, वूट, इरोजनाउ, एएलटी बालाजी के साथ दूसरा कंटेंश भी पूरी तरह फ्री मिलेगा।

3.जियो टीवी ऐप पर 600 से ज्यादा टीवी चैनल्स फ्री देखें, जिसमें 100 से ज्यादा एचडी चैनल्स शामिल हैं।

4.जियो क्वाउड ऐप पर हमेशा के लिए 5GB क्वाउड स्टोरेज मिलेगा।

5.जियो सावन ऐप पर 5 करोड़ से ज्यादा गाने मिलेंगे। कॉलर ट्यून के लिए सबसे बड़ी फ्री लाइब्रेरी।

 Jio के नए टैरिफ प्लान, Jio New All In one plan, जानिए आपको 6 दिसंबर से कितना भुगतान करना होगा
Jio recharge plan 2019 list

प्लान्स
वैलिडिटी
बेनिफिट्स
1776
336 दिन
अनलिमिटेड कॉल Jio-Jio, नॉन जिओ 4,000 मिनट, 2 जीबी प्रतिदिन डाटा, 100 एसएमएस प्रतिदिन
444
84 दिन
अनलिमिटेड कॉल Jio-Jio, नॉन जिओ 1,000 मिनट, 2 जीबी प्रतिदिन डाटा, 100 एसएमएस प्रतिदिन
149
24 दिन
अनलिमिटेड कॉल Jio-Jio, नॉन जिओ 300 मिनट, 100 एसएमएस प्रतिदिन
222
28 दिन
फ्री Jio-Jio कॉल्स, Jio to Non Jio mobile 1,000 मिनट 6 पैसा प्रति मिनट, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 2 जीबी प्रतिदिन डाटा
333
56 दिन
फ्री Jio-Jio कॉल्स, Jio to Non Jio mobile 1,000 मिनट 6 पैसा प्रति मिनट, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 2 जीबी प्रतिदिन डाटा
555
84 दिन
फ्री Jio-Jio कॉल्स, Jio to Non Jio mobile 1,000 मिनट 6 पैसा प्रति मिनट, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 2 जीबी प्रतिदिन डाटा