मंगलवार, 31 मार्च 2020

WhatsApp Status में अब 15 सेकेंड से लंबा वीडियो नहीं होगा अपलोड, जानें कारण

Corona virus के प्रकोप से पूरी दुनिया परेशान है। Corona लगभग 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। इस वायरस के प्रकोप से पूरी दुनिया पटरी से उतर गई है। अर्थव्यवस्था नीचे गिर रहा है। इसका प्रभाव सभी कंपनियों पर पड़ा है। Coronavirus Lockdown की वजह से लोग अपने घरों में बंद हो गए हैं। बाहर की दुनिया से जुड़ने के लिए उनके पास एक-मात्र सहारा है, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म। यूज़र्स की संख्या में इजाफे के कारण नेटवर्क पर बढ़ते दबाव को कंट्रोल करने के लिए अलग-अलग कदम उठाए जा रहे हैं। YouTube, Netflix और अन्य साइट्स ने कई कदम उठाए हैं। इनमें कम बिटरेट और डिफॉल्ट में रिजॉल्यूशन कम करने जैसे फैसले शामिल हैं। अब Whatsapp ने भी अपने 'स्टेटस' सेक्शन को लेकर कुछ ऐसा ही कदम उठाया है। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अब भारत में यूज़र्स को 15 सेकेंड से ज्यादा लंबे वीडियो को स्टेटस में शेयर करने की अनुमति नहीं देगा।


whatsapp limits the length of videos you can upload as status to 15 seconds in india whatsapp status 15 whatsapp update



WhatsApp Status में अब 15 सेकेंड से लंबा वीडियो नहीं होगा अपलोड, जानें कारण


 इस बदलाव की जानकारी सबसे पहले WABetaInfo द्वारा दी गई। हमने (indiafirstpk.blogspot.com) लेटेस्ट बीटा (v2.20.107) और स्टेबल बिल्ड्स (v2.20.89) की जांच एंड्रॉयड के व्हाट्सऐप पर की है, और अब हम स्वतंत्र रूप से यह पुष्टि कर सकते हैं कि यूज़र्स अब अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर 15 सेकेंड से ज्यादा लंबा वीडियो शेयर नहीं कर सकते। अब अगर आप अपने स्टेटस पर 15 सेकेंड से ज्यादा लंबा वीडियो शेयर करने की कोशिश करेंगे, तो आपको ऐप पर लिखा दिखेगा "माई स्टेटस के लिए भेजे गए वीडियो को पहले 15 सेकेंड तक ट्रिम कर दिया जाएगा।"


15 सेकंड का what's app status कैसे अपलोड करें

हालांकि, whatsapp यूजर वीडियो ट्रिम करते वक्त थोड़ा कंफ्यूज हो सकते हैं। क्योंकि वीडियो पहले 15 सेकेंड ट्रिम नहीं होता, बल्कि इस वीडियो के किसी भी 15 सेकेंड के हिस्से को चुनकर आप माई स्टेटस में पोस्ट कर सकते हैं। आपको बस करना यह है कि पूरे वीडियो के फ्रेम में से किसी भी 15 सेकेंड के हिस्से को चुनना है, इसके बाद इसे अपलोड कर दें।whatsapp ने यह बदलाव केवल भारत के लिए ही किया है।


खबरों के अनुसार, सर्वर इंफ्रास्ट्रक्चर पर ट्रैफिक को घटाने के लिए यह 15 सेकेंड स्टेटस वीडियो वाला कदम whatsapp द्वारा उठाया गया है। हालांकि, इस बदलाव को लेकर WhatsApp द्वारा अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।  हालांकि, कई लोग इस 15 सेकेंड स्टेटस वीडियो वाले बदलाव से खुश नहीं है। बता दें कि आपके द्वारा सेट किया गया व्हाट्सऐप स्टेटस आपके कॉन्टेक्ट को सिर्फ 24 घंटे तक दिखता है। इसके बाद यह अपने आप डिलीट हो जाता है। हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि व्हाट्सऐप के इस कदम से सर्वर इंफ्रास्ट्रक्चर का भार कम होता है या नहीं।

0 comments: