शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

टॉम मूडी ने चुना दुनिया की बेस्ट टी20 टीम, ये भारतीय दिग्गज है कप्तान

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी टॉम मूडी ने दुनिया की बेस्ट टी20 टीम का चयन किया है, टॉम मूडी द्वारा चयन किए गए टीम में सबसे ज्यादा भारतीय खिलाड़ी हैं। 12th मैन को मिला लिया जाए तो इस टीम में कुल 4 भारतीय खिलाड़ी हैं। इतना ही नहीं, टॉम मूडी ने अपनी वर्ल्ड टी20 इलेवन का कप्तान भी भारतीय खिलाड़ी को ही चुना है। टॉम मूडी मानना हैं कि उनके द्वारा चयन किए गए टीम दुनिया  के किसी भी देश की टीम से नहीं हार सकती है, क्योंकि इसमें एक से एक दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।

टॉम मूडी ने चुना दुनिया की बेस्ट टी20 टीम, ये भारतीय दिग्गज है कप्तान, Tom Moody selected the best T20 team in the world, this Indian veteran is the captain, Tom moody t20 team, Tom moody best t20 team, Tom moody select t20 team, Tom moody select best t20 team, Tom moody select best t20 team of the world, Tom moody select t20 team of the world, Tom moody t20 team caption, Tom moody dwara chune gye best t20 team ka caption kaun hai, Rohit Sharma, Rohit Sharma news, Rohit Sharma caption, Rohit Sharma caption tom moody t20 team, tom moody, Tom moody news, Tom moody t20 team select,


टॉम मूडी ने वर्ल्ड टी20 इलेवन की शुरुआत लेफ्टी-राइटी कॉम्बिनेशन को देखते हुए डेविड वार्नर और रोहित शर्मा के साथ की है, जो कि ओपनर हैं। रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के दमदार खिलाड़ी हैं, जो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा कप्तान के तौर पर उन्होंने टी20 में आइपीएल टीम मुंबई इंडियंस की कप्तानी की है और सबसे ज्यादा चार खिताब टीम को जिताए हैं। डेविड वार्नर भी टी20 के दमदार खिलाड़ी हैं।

नंबर 3 पर टॉम मूडी ने विराट कोहली को चुना है, जबकि नंबर चार पर उन्होंने एबी डिविलियर्स को जगह दी है। हालांकि, कप्तान टॉम मूडी ने विराट कोहली को नहीं, बल्कि रोहित शर्मा को चुना है, क्योंकि उनका रिकॉर्ड बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ टी20 लीग क्रिकेट में भी शानदार है। ये टीम टॉम मूडी ने क्रिकबज पर हर्षा भोगले के साथ बात करते हुए चुनी है, जिसमें उन्होंने महेंद्र सिंह धौनी को शामिल नहीं किया है।

बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम मूडी निकोलस पूरन के साथ गए हैं, जबकि ऑलराउंडर के तौर पर आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को टीम में जगह दी गई है। गेंदबाजों की बात करें तो इसमें मिचले स्टार्क, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर हैं। मूडी ने 12वें खिलाड़ी के तौर पर रवींद्र जड़ेजा को चुना है, क्योंकि वे भी दमदार खिलाड़ी हैं। जड़ेजा बतौर बल्लेबाज और गेंदबाज तो सक्षम हैं ही वे विश्व स्तरीय फील्डर भी हैं।

टॉम मूडी की वर्ल्ड T20 इलेवन
ओपनर - डेविड वार्नर और रोहित शर्मा
मध्यक्रम - विराट कोहली और एबी डिविलियर्स
विकेटकीपर - निकोलस पूरन
ऑलराउंडर - आंद्रे रसेल और सुनील नरेन
गेंदबाज - मिचेल स्टार्क, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर
12th मैन - रवींद्र जड़ेजा
कैप्टन - रोहित शर्मा

मंगलवार, 9 जुलाई 2019

पहला सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रुका, आज रिजर्व डे पर मैच होगा कल जहां पर मैच खत्म हुआ आज वहीं से शुरू होगा

बारिश ने डाला खलल


मंगलवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया। जब न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए थे तब बारिश होना शुरू हो गया।  बारिश के वजह से मैच पूरा नहीं हो सका। मैच 2 घंटे तक रोका गया। फिर भी बारिश नहीं रुकी तो अंपायरों ने मैच को रिजर्व डे यानी की बुधवार को पूरा करने करने का फैसला किया।

Cricket world cup 2019, cricket world cup 2019 fisrt semifinal, India vs newzealand fisrt semifinal rain delay, reserve day match


बुधवार को मैच वहां से शुरू होगा जहां से कल मैच खत्म हुआ था। पहले दिन न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन था, आज न्यूजीलैंड की टीम 46.2 ओवर के साथ मैच का शुरुआत करेगी। न्यूजीलैंड के पास 3.5 ओवर का खेल और बाकी है उसके बाद उसकी पारी का अंत हो जाएगा फिर भारतीय पारी की शुरूआत होगी।
वर्ल्ड कप 2019| सेमीफाइनल मैच खेले बिना भारत पहुंच जाएगा फाइनल मुकाबले में

आईसीसी के नियमों के अनुसार अगर आज भी ज्यादा बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता तो लीग मैचों में ज्यादा जीत की वजह से भारत सीधे फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर जाएगा। बारिश होने की स्थिति में भारत को ही फायदा होगा लेकिन इससे क्रिकेट प्रेमी काफी नाराज होगे। भारत की जीत के बहुत अधिक संभावना है, अगर ऐसे में बारिश होता है तो दर्शकों में नाराजगी होना लाजमी है।

न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत


न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन कप्तान केन विलियमसन का यह फैसला गलत साबित हुआ। शुरुआती 2 ओवरों में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। चौथे ओवर में बुमराह ने मार्टिन गुप्टिल (1) को विराट कोहली के हाथों कैच कराया। गुप्टिल के आउट होने के बाद केन विलियमसन और हेनरी निकोल्स ने दूसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े।

 निकोल्स ( 28) को जडेजा ने आउट किया। न्यूजीलैंड ने पहले पॉवर प्ले में अब तक का सबसे कम स्कोर बनाया। 29 ओवर में न्यूजीलैंड ने 100 रन पूरे किए। फिर चहल ने केन विलियमसन ( 67 ) को आउट किया। नीशम (12) को हार्दिक ने कार्तिक के हाथों कैच कराया। भुवनेश्वर कुमार ने ग्रेंदहोम ( 16) को आउट किया।

सोमवार, 8 जुलाई 2019

वर्ल्ड कप 2019| सेमीफाइनल मैच खेले बिना भारत पहुंच जाएगा फाइनल मुकाबले में

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज होगा सेमीफाइनल मुकाबला


भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला होने वाला है। आज जो टीम मैच जीतती है वो सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। वर्ल्ड कप में भारत का सफर बहुत ही बढ़िया रहा है। लीग मैचों में भारत ने बढ़िया प्रदर्शन किया है। लीग मुकाबलों के कुल 9 मैचों में से 7 मैचों में भारत को जीत हासिल हुई, इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश की वजह से मैच ड्रॉ हो गया। प्वाइंट टेबल में भारत 9 मैचों में 7 जीत, एक हार के साथ 15 अंको के साथ पहले नंबर पर है, वहीं न्यूजीलैंड 5 जीत 3 हार के साथ 11 अंको के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर है।

Virat Kohli, India vs newzealand, world cup 2019, world cup 2019 semifinal
विराट कोहली



बिना सेमीफाइनल मुकाबला खेल ऐसे फाइनल में प्रवेश करेगा भारत


 ब्रिटिश मौसम विभाग के अनुसार मैच में बारिश खलल डाल सकती है। मैच वाले दिन यानी की 9 तारीख को बारिश होने की 40 से 50 प्रतिशत चांसेज है। अगर बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता है तो यह सेमीफाइनल मुकाबला अगले दिन यानी कि बुधवार को खेला जाएगा। आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए रिज़र्व डे का प्रावधान रखा है, लीग मैचों में रिज़र्व डे का प्रावधान नहीं रखा गया था। अगर बुधवार को भी बारिश होती है और मैच नहीं हो पाता तो लीग मैचों में ज्यादा जीत की वजह से भारत सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगा।

भारतीय खिलडियों का शानदार प्रदर्शन


टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रोहित शर्मा अपने फुल फार्म में है। वे अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन कर रहे हैं। वे अब तक 9 मैचों के कुल 8 पारियों में 5 शतकों  की मदद से 647 रन बना चुके हैं इस दौरान उनका औसत 92.42 का रहा। रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली भी लय में है, कोहली अब तक 8 पारियों में 442 रन बना चुके हैं। शिखर धवन के चोटिल होने के बाद उनकी जगह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने वाले केएल राहुल भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। राहुल 360 रन बना चुके हैं इस दौरान वे एक शतक भी लगा चुके हैं।

वहीं गेंदबाजों की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह शानदार लय में है। वे टूर्नामेंट के 9 मैचों की 8 पारियों में अब तक 17 विकेट ले चुके हैं। उनका इकॉनमी रेट 4.48 है। भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने के बाद टीम में जगह बनाने वाले मोहम्मद शमी भी अच्छा खेल रहे हैं।

 14 जुलाई को होगा फाइनल

वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को  होगा। पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को होने वाला है वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के 11 तारीख को होगा। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमें 14 जुलाई को लार्ड्स में फाइनल मुकाबला खेलेगी।

दोनों टीमों की संभावित 11

भारत-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रविन्द्र जडेजा, चहल।

न्यूजीलैंड-
केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोलस, रास टेलर,  ग्रैंड होम, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स नीशम, लॉकी फरग्युसन्न, मैट हेनरी,  टॉम लाथम, टीम साउदी।