सोमवार, 6 जुलाई 2020

University exam news - जानें कब से और कैसे होंगी कॉलेज की परीक्षाएं

Universities Can Conduct Exams 2020: University exam news - मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने यूनियर हायर एजुकेशन सेक्रेटरी को यूनिवर्सिटी एग्जाम कंडक्ट कराने की परमीशन दे दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपने निर्णय में कहा कि ये परीक्षाएं स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीज़र के अंतर्गत कंडक्ट करायी जाएं। विशेषकर फाइनल ईयर स्टूडेंट्स की परीक्षाएं जरूर आयोजित हों और स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के पास न किया जाए। यूजीसी की गाइडलाइंस में पहले भी यह बात कही जा चुकी है, कि फाइनल ईयर स्टूडेंट्स की परीक्षाएं आयोजित करनी होंगी।


University exam news, University exam news - UGC guidelines, University exam news - सितंबर में होगी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं, University final year exam, University exam news - अंतिम वर्ष की परीक्षा अनिवार्य, ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से कराई जा सकेंगी, University exam online mode, University exam offline mode, University final year online exam, ugc guidelines,  यूजीसी गाइडलाइन, यूजीसी, ugc, bastar University exam news, cg state university exam, cg state university exam news, University exam kab hogi,  University exam news,  University final year exam,  University final year exam news,  College exam,  College exam news,  College final year exam,  College final year exam news,  Bastar University exam news,   Bastar University final year exam,  Bastar University final year exam news,  College exam kab hoga,

University exam news - UGC guidelines


बयान में कहा गया है, ‘‘परीक्षाओं के संबंध में यूजीसी और विश्वविद्यालयों के अकादमिक कैलेंडर के दिशा-निर्देशानुसार और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंजूर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार सालाना परीक्षाएं अनिवार्य रूप से आयोजित कराई जानी हैं’’।

University exam news - लॉकडाउन लागू होने के बाद स्थगित की गई थी परिक्षाएं


कोरोना वायरस महामारी को काबू करने के लिए देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया था। देश के विश्वविद्यालयों एवं अन्य शिक्षण संस्थाओं द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाएं मार्च से टाली जा रही थीं। देश में अनलॉक चरणों के दौरान निरुद्ध क्षेत्रों को छोड़कर सभी इलाकों में कई गतिविधियों की अनुमति दे दी गई है, लेकिन स्कूलों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों और अन्य अकादमिक संस्थानों का नियमित संचालन शुरू नहीं हुआ है।

University exam news - सितंबर में होगी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं

University exam news - विश्वविद्यालयों और कालेज अब अपनी अटकी पड़ी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं (University final year exam) 30 सितंबर तक करा सकेंगे। गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद यूजीसी ने सोमवार देर रात विश्वविद्यालयों और कालेजों की परीक्षाओं को लेकर संशोधित गाइड लाइन  (University exam news) जारी की है। जिसमें जुलाई में परीक्षाओं को कराने जैसी अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। साथ ही अंतिम वर्ष (University final year exam) की परीक्षाओं को अनिवार्य बताते हुए इन्हें सितंबर के अंत तक कराने की अनुमति दी है। जो ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी माध्यम से कराई जा सकेंगी। यूजीसी ने इसके साथ ही विश्वविद्यालयों और कालेजों को यह भी छूट दे दी है, वह इन परीक्षाओं की स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए 30 सितंबर तक कभी भी करा सकते हैं। हालांकि यूजीसी को इसकी जानकारी देनी होगी। 


University exam news - परिस्थिति के अनुसार निर्णय लेने की छूट

University exam news - यूजीसी ने इससे पहले 29 अप्रैल को जारी गाइडलाइन में सभी विवि और कालेजों से एक से पंद्रह जुलाई के बीच अंतिम वर्ष (University final year exam) की परीक्षाएं कराने को कहा था। जबकि पहले और दूसरे वर्ष की परीक्षाएं कराने के लिए 15 से 30 जुलाई तक का समय तय किया था। इस बीच कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों और विश्वविद्यालयों ने मौजूदा परिस्थितियों में परीक्षाएं (University exam news) कराने से हाथ खड़े कर दिए थे। जिसके बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने यूजीसी से परीक्षाओं को लेकर जारी गाइडलाइन की नए सिरे से समीक्षा करने के निर्देश दिए थे। 



University exam news - अंतिम वर्ष की परीक्षा अनिवार्य, ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से कराई जा सकेंगी


University exam news यूजीसी ने इसके बाद हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति की अगुवाई में एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की थी। जिसकी रिपोर्ट के बाद यूजीसी बोर्ड ने यह फैसला लिया है।यूजीसी ने इसके साथ ही सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों (universit exam news) को निर्देश दिया है, कि यदि इसके बाद भी कोई छात्र अंतिम वर्ष की परीक्षाएं नहीं दे पाता है तो उचित कारण पाए जाने पर उसे बाद में परीक्षा का मौका दिया जाए। संशोधित गाइडलाइन में यूजीसी का सबसे ज्यादा जोर अंतिम वर्ष (University final year exam) की परीक्षाओं को लेकर है। जबकि पहले और दूसरे वर्ष के लिए यूजीसी ने पहले ही विश्वविद्यालयों से आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट करने के निर्देश दिए हैं।


University exam news - बैठक में फैसला नए सत्र के लिए अलग से गाइडलाइन जारी करेगा यूजीसी

यूजीसी बोर्ड की बैठक में इस दौरान नए शैक्षणिक सत्र और प्रवेश परीक्षाओं को लेकर बाद में अलग से गाइडलाइन जारी करने को लेकर सहमति बनी है। बाद में गृह मंत्रालय से अनुमति के बाद गाइडलाइन जारी कर दी गई। बता दें कि यूजीसी की संशोधित गाइडलाइन आने से पहले देश के कई राज्य और विश्वविद्यालय जुलाई में परीक्षाएं कराने की योजना को रद कर चुके हैं। 

University exam news - स्टूडेंट्स कर रहे थे परीक्षा कैंसिल करने की मांग –

देशभर में स्टूडेंट्स परीक्षाएं कैंसिल करने का अनुरोध कर रहे थे। सीबीएसई, नीट और जेईई जैसी बड़ी परीक्षाओं के कैंसिल हो जाने से उन्हें यूनिवर्सिटी एग्जाम्स भी कैंसिल हो जाने की अच्छी उम्मीद थी। कोरोना के कारण परीक्षाएं रद्द करने की मांग उठायी जा रही थी।

सोशल मीडिया इस तरह के मैसेजेस से भरा पड़ा था, जिनमें एग्जाम न कराने के लिए बहुत से कारण दिए जा रहे थे। हालांकि अब इस बाबत फैसला आ गया है और परीक्षाएं आयोजित होंगी।


University exam related Question solved -
  • University exam kab hogi
  • University exam news
  • University final year exam
  • University final year exam news
  • College exam
  • College exam news
  • College final year exam
  • College final year exam news
  • Bastar University exam news 
  • Bastar University final year exam
  • Bastar University final year exam news
  • College exam kab hoga