गुरुवार, 14 नवंबर 2019

भारत और चीन का रक्षा, जीडीपी, क्षेत्रफल की तुलना। भारत और चीन में कौन है आगे

भारत अक्सर अपने पड़ोसियों जैसे पाकिस्तान और चीन से अपनी तुलना करता रहता है। भारतीय अपने देश की तुलना सबसे ज्यादा जिससे करते हैं वो है पाकिस्तान। आज हम हमारे देश की तुलना हमारे दुश्मन नम्बर वन चीन से करेंगे।


India and China Comparison of India and China GDP Area, Import, Comparison, India China dispute, India China border dispute


चीन को लेकर हमारे देश के लोग यह भ्रम पाल कर रखे हैं कि चीन में तानाशाही चलती है जिसके कारण वहां विकास नहीं हो पाया है। भारतीयों को लगता है कि भारत हर मामले में, हर विषयों में चीन से आगे है। भारतीयों को लगता है कि चीनी माल सस्ते होते हैं और उनकी क्वॉलिटी बहुत ही खराब होती है, तो चीन हमसे कैसे आगे हो सकता है।

India and China Comparison of India and China GDP Area, Import, Comparison,India China dispute, India China border dispute
भारत और चीन



 हां यह बात तो 100 % सत्य है कि चीन में तानाशाही है, वहां भारत की तुलना में आजादी बहुत कम है, लेकिन चीनी लोग अपने देश से बहुत खुश हैं, वे अपने देश की तरक्की का लुत्फ उठा रहे हैं। भारतीय लोग यह नहीं जानते कि जिस चीनी माल को मेड इन चाइना कहकर उसकी क्वॉलिटी का मजाक उड़ाते हैं वे उसी चीन की कंपनियों के स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं। आज चीनी कंपनियां इतनी कम कीमत पर अच्छी क्वॉलिटी वाली और अच्छे फीचर्स वाले स्मार्टफोन उपलब्ध करा रहे, उतनी कीमत पर अन्य देशों की कंपनियां अच्छे फीचर्स वाले स्मार्टफोन नहीं बना पा रही।


India and China Comparison of India and China GDP Area, Import, Comparison, India China dispute, India China border dispute
चीन की राजधानी बीजिंग और भारत की राजधानी न्यू दिल्ली


  हर भारतीय यह सोचता है कि भारत चीन से हर मामले में आगे है। लेकिन ऐसा नहीं है। चीन हर मामले में, हर विषय में भारत से आगे है। चीन भारत से 100 गुना ज्यादा तरक्की कर चुका है। एक ऐसा विषय नहीं होगा जिसमें भारत चीन से आगे हो। आज चीन जितना प्रगति कर लिया है उतना तरक्की करने में भारत को सौ साल और लग जाएंगे। आज जिस तरह से भारत में स्थिति है, जिस तरह के नियम कानून हमारे देश में है वैसी स्थिति में भारत कभी भी चीन की बराबरी नहीं कर पायेगा।

 आइये जानते हैं भारत और चीन में कौन है किस पर भारी। भारत और चीन की तुलनात्मक अध्ययन-

विषय
भारत
चीन
क्षेत्रफल
32,87,469 वर्ग किलोमीटर
95,96,960 वर्ग किलोमीटर
तटीय क्षेत्र
7,516 किलोमीटर
14,500 किलोमीटर
जनसंख्या
1.32 अरब
1.37 अरब
शासन प्रणाली
लोकतांत्रिक संसदीय प्रणाली
एक पार्टी शासन, अलोकतांत्रिक
जीडीपी
2,256 अरब डॉलर
11,218 अरब डॉलर
प्रति व्यक्ति जीडीपी
6,616 डॉलर
15,399 डॉलर
प्रति व्यक्ति आय
1,743 डॉलर
8,806 डॉलर
जीवन प्रत्याशा
69.09 साल
75.7 साल
साक्षरता
74.04 प्रतिशत
91.6 प्रतिशत
सैनिक
12,00,000 सैनिक
23,00,000 लाख सैनिक
निर्यात
423 अरब डॉलर
2,560 अरब डॉलर
आयात
516 अरब डॉलर
2,148 अरब डॉलर
सरकारी कर्ज (जीडीपी का)
70 प्रतिशत
46 प्रतिशत
आर्थिक मॉडल
मिक्सड इकोनॉमी
सत्ता के नियंत्रण वाली मिक्सड इकोनॉमी
युवा बेरोजगारी
9.8 प्रतिशत
10.5 प्रतिशत
देश छोड़ने वालों की संख्या (प्रति 10,000)
4
3
रेल नेटवर्क
1,19,630 किलोमीटर
1,21,000 किलोमीटर
सिविलियन ऑपरेशनल एयरपोर्ट
126
220
बंदरगाह
12 बड़े, 200 छोटे पोर्ट
130 बड़े, 2,000 मध्यम आकार के
ब्रॉडबैंड कनेक्शन (प्रति 100 व्यक्ति)
1.3
18.6


0 comments: